कालाधन: मोदी की मुहिम के समर्थन में इमरान
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और
विख्यात क्रिकेट खिलाड़ी इमरान
खान ने भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की ओर से कालेधन के
खिलाफ चलाई जा रही मुहिम
का खुलकर समर्थन किया।
इमरान ने कहा कि लोग चाहें
मोदी के बारे में कुछ भी कहें लेकिन वे
एक भरोसेमंद आदमी हैं।
ऎसा पहला मौका है जब किसी बड़े
पाकिस्तानी नेता ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की तारीफ की है।
गौरतलब हैं कि साल 2013 में
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में
कथित धांधली को लेकर इमरान
खान ने अगस्त माह में मौजूदा नवाज
शरीफ सरकार के खिलाफ खुलकर
विरोध प्रदर्शन किया था जो कई
दिनों तक चला था।
Created at 2014-11-07 13:19
Back to posts
UNDER MAINTENANCE