जब भारत में घुस आए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री शाह महमूद
कुरैशी गुरूवार को गलती से
वाघा बार्डर पर भारतीय सीमा में
घुस आए। लेकिन पार्क
रेंजरों की सर्तकता से वे भारतीय
सीमा में ज्यादा देर तक ठहर
नहीं पाए।
कुरैशी आत्मघाती धमाके के बाद
गुरूवार को पाक रेंजरो से
सहानूभूति जताने वाघा सीमा आए
।
कुरैशी ने भारतीय असफरों से हाथ
मिलाना चाहा। इसी कोशिश में वे
भारतीय सीमा में चले आए।
पाकिस्तानी चैनलों ने दिखाया,
कुरैशी भारतीय सीमा में कदम रखा,
पाक रेंजर तेजी से बढ़े और उन्हें वापस
खींच लिया। इससे कुरैशी घबरा गए।
बता दें कि पिछले सप्ताह
वाघा सीमा पर हुए आत्मघाती हमले
में 61 लोगों की मौत हो गई थी और
100 से ज्यादा लोग घायल हो गए
थे।
Created at 2014-11-07 13:24
Back to posts
UNDER MAINTENANCE