XtGem Forum catalog
HomeBlogAbout meBarmer

दाम घटे, किराया घटाओ

दाम घटे, किराया घटाओ
जयपुर। भले ही सरकार डीजल के दाम कम कर आम आदमी के बोझ को कम करने का दावा कर रही हो, लेकिन इसका जनता पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी होने के बाद भी शहर में ऑटो रिक्शा, मिनी बसें, जेसीटीएसएल की लो-फ्लोर बसें व टैक्सी वाले पुरानी बढ़ी दरों पर ही किराया वसूल रहे हैं। इसकी जानकारी होते हुए भी परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। गौरतलब है कि तीन माह में डीजल के करीब 6 रूपए और पेट्रोल के दाम करीब 10 रूपए प्रति लीटर कम हुए हैं। पेट्रोल-डीजल व गैस की दरें बढ़ने पर किराया तो बढ़ा दिया जाता है, लेकिन इनके दाम घटने पर कम नहीं किया जाता है। विभाग को नहीं जानकारी परिवहन विभाग ने गत वष्ाü ऑटो टैक्सी का न्यूनतम किराया 15 रूपए तय किया था, जबकि पहले 13 रूपए था। लो-फ्लोर में 8 व मिनी बस में न्यूनतम किराया 5 रूपए वसूला जा रहा है। जब इस बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया तो कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है। 62 पहुंचा था डीजल इस वष्ाü अगस्त महीने में डीजल 61.85 रूपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। इसके बाद अक्टूबर पर इसकी कीमत घटकर 58.61 रूपए प्रति लीटर हो गई और नबंवर में 56.38 रूपए हो गई। विभाग ने नहीं किया संशोधन परिवहन विभाग की ओर से किराए को लेकर कई वष्ाोü से कोई संशोधन नहीं हुआ है। जिसके चलते परिवहन से जुड़ी यूनियन स्वयं ही किराए में बढ़ोतरी कर देती है। लो-फ्लोर, मिनी बस किराए में अंतिम संशोधित सूची वष्ाü 2008 में जारी की थी। जबकि ऑटो, टैक्सी के लिए वष्ाü 2013 में किराया सूची जारी करते हुए मीटर से चलने के निर्देश दिए थे, लेकिन वर्तमान में स्थिति मनमर्जी पर संचालित है। शहर का ट्रांसपोर्ट शहर के परिवहन पर नजर डाले तो दस मार्गो पर जेसीटीएसएल की 229 बसें, 39 मार्गो पर 2149 मिनी बसें और 23 मार्गो पर 1973 टैम्पों का संचालन हो रहा है। इसी क्रम में शहर के विभिन्न मार्गो पर करीब 25 हजार ऑटो व करीब 5 हजार टैक्सी कार संचालित है। पेट्रोल-डीजल के भाव में उतार- चढ़ाव होता रहता है, इसका असर शहर के परिवहन पर जरूर पड़ता है, लेकिन किराया बढ़ाने की कोई जानकारी नहीं है। विजयपाल सिंह, आरटीओ साल-दर-साल ये रहा किराया वर्ष --डीजल -- पेट्रोल -- ऑटो रिक्शा 2011 --43.44 -- 62.13 -- पहले किमी. पर 13 रूपए, फिर 5 रूपए प्रति किमी. 2012 --49.12 --72.00 --पहले किमी. पर 13 रूपए, फिर 5 रूपए प्रति किमी. 2013 --56.00 -- 80.00 --पहले किमी. पर 15 रूपए, फिर 6 रूपए प्रति किमी. 2014 (नबं.) --56.38 --67.35 -- पहले किमी. पर 15 रूपए, फिर 6 रूपए प्रति किमी.(भाव प्रति लीटर व रूपए में है)
Back to posts
This post has no comments - be the first one!

UNDER MAINTENANCE