ढ़ाणी मे आग लगने पर तीन झुपे जलकर खाक
बाड़मेर/ जिले के सिणधरी थाना क्षैत्र के
निम्बलकोट गाँव निवासी राणाराम मेगवाल
की ढ़ाणी में आग लगने से तीन झुपे जलकर राख
हो गये!
प्राप्त जानकारी के अनुचार करीब 4बजे राणाराम
पुत्र मूलाराम मेगवाल की ढ़ाणी मे आग लग गई
आग लगने की सूचना गाँव
वालो को मिली तो उन्होने
निजी टैकरो की सहायता से आग पर काबू
पाया तब तक तीन झोपे जलकर राख हो गए!
Created at 2014-11-14 15:33
Back to posts
UNDER MAINTENANCE