पटवारी भर्ती परीक्षा 13 फरवरी को
शुरु कर दें पढऩा..
अजमेर। ।
राजस्थान मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड
की ओर से आगामी 14
फरवरी को ली जाने वाली
परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है।
अब यह परीक्षा 13 फरवरी को
होगी।
उक्त तिथि पर कर्मचारी चयन आयोग
(एसएससी) की परीक्षा पूर्व
से ही निर्धारित होने के कारण परीक्षा
तिथि में बदलाव किया गया है। जल्द ही
परीक्षा तिथि की औपचारिक घोषणा
की जाएगी।
अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड ने पहले
14 फरवरी को परीक्षा आयोजन कराने के
अनुरूप जिलेवार परीक्षा केन्द्रों की
उपलब्धता की जानकारी मांगी
थी। इसके जवाब में भरतपुर सहित कुछ जिलों से
उक्त तिथि पर एसएससी की
परीक्षा प्रस्तावित होने की
जानकारी मिली। उसके बाद ही
परीक्षा तिथि में बदलाव के कयास लगने शुरू हो गए
थे।
dev_raj_Godara
Created at 2015-12-27 05:48
Back to posts
UNDER MAINTENANCE