इंदौर: इंदौर में रहने वाले मुजाल्दे परिवार की 19
साल की बेटी सिमरन अब बेटा समर बन गया है।
सिमरन की बचपन से ही ख्वाहिश थी कि वह
लड़का बनकर पिता का काम संभाले। आज
उसका सपना साकार हो चुका है। अब उसके माता-
पिता को बेटा मिल गया है। सिमरन का मुंबई के
लीलावती अस्पताल में चार बार इलाज हुआ।
चार ऑपरेशन के बाद वो सिमरन से समर बन
गया। पहले तो उसे माता-पिता से बात करने में उसे
थोड़ा अटपटा लगा। बाद में वे ऑपरेशन करवाने के
लिए राजी हो गए।ऑपरेशन में लगभग 40 लाख
रुपए लगे और डेढ़ साल ट्रीटमेंट चला।
मां अनीता और सरदार सिंह मुजाल्दे ने
बेटी का सपना पूरा किया।
रविवार दोपहर अन्नापूर्ण मंदिर से घोड़े पर
बैठाकर समर को भव्य यात्रा के साथ घर
लाया गया। बैंडबाजे और पटाखों की गूंज के बीच
रिश्तेदारो के साथ मां और बहनों ने जमकर डांस
किया। घर में आयोजित उत्सव के बाद सिमरन
को समर नाम दिया गया।
UNDER MAINTENANCE
ऐसा भी हो सकता है क्या ?
Thanks