Disneyland 1972 Love the old s
HomeBlogAbout meBarmer
Barmer, Rajasthan Newsदुनिया की हर खबर देखे Barmer, Rajasthan News पर
बड़ी खबरें

19 साल की बेटी सिमरन अब बन गया बेटा समर, जानिए क्यों?

DEV SINGH GODARA
19 साल की बेटी सिमरन अब बन गया बेटा समर, जानिए क्यों?
इंदौर: इंदौर में रहने वाले मुजाल्दे परिवार की 19 साल की बेटी सिमरन अब बेटा समर बन गया है। सिमरन की बचपन से ही ख्वाहिश थी कि वह लड़का बनकर पिता का काम संभाले। आज उसका सपना साकार हो चुका है। अब उसके माता- पिता को बेटा मिल गया है। सिमरन का मुंबई के लीलावती अस्पताल में चार बार इलाज हुआ। चार ऑपरेशन के बाद वो सिमरन से समर बन गया। पहले तो उसे माता-पिता से बात करने में उसे थोड़ा अटपटा लगा। बाद में वे ऑपरेशन करवाने के लिए राजी हो गए।ऑपरेशन में लगभग 40 लाख रुपए लगे और डेढ़ साल ट्रीटमेंट चला। मां अनीता और सरदार सिंह मुजाल्दे ने बेटी का सपना पूरा किया। रविवार दोपहर अन्नापूर्ण मंदिर से घोड़े पर बैठाकर समर को भव्य यात्रा के साथ घर लाया गया। बैंडबाजे और पटाखों की गूंज के बीच रिश्तेदारो के साथ मां और बहनों ने जमकर डांस किया। घर में आयोजित उत्सव के बाद सिमरन को समर नाम दिया गया।
Back
Comments:
[126months ago] हुकमाराम :

ऐसा भी हो सकता है क्या ?

[131months ago] Jairam Choudhary Dhundhwal :

Thanks


UNDER MAINTENANCE
facebook
2